Breaking News

CET Answer key 2022

कमजोर बालों के लिए ब्रह्मास्त्र, लगाने से बुढ़ापे तक रहेंगे काले! आदिवासी बनाते हैं कमाल का पाउडर

कमजोर बालों के लिए ब्रह्मास्त्र, लगाने से बुढ़ापे तक रहेंगे काले! आदिवासी बनाते हैं कमाल का पाउडर



Healthy Hair Tips: लंबे-घने काले बालों के लिए लोग क्या-क्या करते हैं, लेकिन झारखंड के आदिवासी शैंपू की तरह एक कमाल के पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. इस पाउडर को वे खुद ही बनाते हैं. आप भी जानें इसके फायदे...

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में खादी मेला लगा है. यहां खासतौर पर आदिवासी व्यंजन और आदिवासियों द्वारा बनाए गए कुछ यूनिक आइटम लोगों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं. लोग जमकर इन चीजों को एक्सप्लोर भी कर रहे हैं. इसी में खास बालों में लगाने के लिए एक पाउडर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी खासियत जानने के बाद लोग इसे खरीद रहे हैं.

यह पाउडर खासतौर पर आदिवासियों द्वारा घर पर बनाया जाता है. रांची के आसपास के गांव जैसे नगरी व अंगढ़ा प्रखंड की महिलाएं इसे बनाती हैं. फिर हम इसकी पैकिंग कर बेचते हैं. दरअसल, यह पाउडर बाल धोने का है. दावा किया कि अगर आप इससे बाल धोते हैं तो बाल हमेशा स्वस्थ रहेंगे. ड्राई नहीं रहेंगे. बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा. यहां तक की सफेद भी नहीं होंगे.

बालों को मिलता है प्रोटीन

यह पाउडर पूरी तरह हर्बल है. इसमें आंवला, शिकाकाई, रीठा, ब्राह्मी और कपास के फूल का पाउडर मिला है. दरअसल, इन फूलों में कुछ ऐसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो आपके बालों को जरूरी विटामिन और केराटिन प्रोवाइड करवाते हैं, जो बालों के विकास के लिए काफी जरूरी होते हैं. बालों को इससे जरूरी प्रोटीन मिलता है.

ऐसे करें इस्तेमाल
इसके अलावा, यह बालों की जड़ों में नमी बनाए रखता है. इससे आपको डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी. बाल भी नहीं झड़ेंगे व जड़ से मजबूत रहेंगे. हम आदिवासी बालों पर हमेशा इसी का इस्तेमाल करते हैं. हम बाहर का कोई भी शैंपू नहीं लगाते. बल्कि, यही शैंपू का काम करता है, एक चम्मच लेकर आपको पानी में घोल लेना है और बालों में लगा लेना है. फिर इसे धो लेना है.

पहले से सफेद बाल काला नहीं होगा
रांची के आयुर्वेदिक जानकार कि दरसल शिकाकाई, आंवला या फिर रीठा में जरूरी पोषक तत्व होते हैं. खासतौर पर केराटिन और प्रोटीन व विटामिन बी12 होता है, जो आपके बाल की जड़ों के विकास के लिए काफी जरूरी होता है. यह प्राकृतिक रूप से बाल को मजबूत करते हैं और सफेद होने से रोकते हैं. ऐसा नहीं कि आपका सफेद बाल काला हो जाएगा. लेकिन हां, जितने बाल बचे हैं, उतने कभी सफेद नहीं होंगे ऐसा कहना ठीक रहेगा.

No comments